जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन :-आज के समय में हर किसी बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है । आप अपने बच्चे को कही भी अगर स्कूल में दाखिला कराते है तो आप से आपके बच्चे का प्रमाण पत्र मांगेगे। ऐसे बहुत से कार्य है। जिनमें जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने पर कठिनाईयो का सामना करना पर सकता है।
अगर कोई भी माता-पिता अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी step by step दिया हुआ।
जन्म प्रमाण पत्र क्या है?
- जन्म प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति, बच्चे की जन्म की पुष्टि करता है और जन्म प्रमाण पत्र आपके कई महत्वपूर्ण कार्य में जरूरी दस्तावेज के रूप में काम करता है।
- जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल आप आधार कार्ड बनाने में, वोटर id कार्ड बनाने में, या दाखिला लेने में बहुत मदद गार है।
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज !
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं।
- माता पिता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- e mail id
- जन्म अस्थल
- लिंग
- जन्म तिथि( जिस दिन बच्चे का जन्म हुआ है )
इन सभी दस्तावेज का होना अनिवार्य है यदि आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो।
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क निर्देशानुसार भिन्न हो सकता है।जैसे कि यदि नौजत शिशु है जो 21 दिन के अंदर का है तो उसका कोई शुल्क नहीं, यदि किसी बच्चे का 21 दिन के बाद बना रहे है तो 2रुपए , अगर किसी बच्चे का 30 दिन के बाद बनाते है तो 5 रुपए , यदि किसी बच्चे का आप 1 साल के बाद बनवाते है तो 10 रुपए लगेंगे। ये कुछ सरकारी चार्ज है तो आपको उम्र के हिसाब से पे करना पड़ता है ।
how make money online without investment
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- सब से पहले आपको अपने फोन या देशकटॉप में कोई एक ब्राउज़र ओपेन कर लेना है ।
- प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाना है। crsorgi.gov.in
- उसके बाद आपको sign-up करने है sign-up करने के लिए आपको (general public signup) पर क्लिक कर लेना है ।
- उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें मांगे गए डिटेल को फिल कर के sign-up कर लेना है।
- sign-up करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड email के द्वारा प्राप्त होगा
- उसके बाद आपको उसे यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद फॉर्म फिल का पेज ओपन हो कर आ जायेगा।
- आपको उसमें मांगे गए डिटेल को सही-सही फिल कर देना है
- मांगे गए दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड कर देना है।
- उसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है।
- उसके बाद उस फाइनल फॉर्म का एक प्रिंट निकल लेना है ।
- अब आपको उस रसीद को मुखिया से सत्यापन कराकर पंचायत कार्यालय या नगर निगम कार्यालय में जमा करा दे।
- ये सब करने के 7-8 दिन बाद आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बन कर मिल जायेगा।
जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे !
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन:- जन्म प्रमाण पत्र आप अपने फ़ोन से डाउनलोड कर सकते है डिजिलॉकर के द्वारा। सबसे पहले आपको अपने फ़ोन डिजिलॉकर डाउनलोड कर लेना है। उसको sign-up कर लेना है उसके बाद डिजिलॉकर का देशबोड खुलेगा। उस पे आपको birth certificate डाउनलोड वाला विकल्प चुनना है। उसके बाद जो पेज खुल कर आएगा उसमे मांगी जाने वाली अभी जानकारी दर्ज कर के बाद सब्मिट पर क्लिक कर दे। आपका birth certificate pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो कर आ जायेगा।