Paytm se paise kaise kmaye: वर्तमान में सभी लोग करे है इसके बहुत सारे फायदे है मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, पेमेंट ट्रांसफर इत्यादि इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है । वर्तमान में इसको इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है । आप इसको गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। डाऊनलोड करने के बाद आपको sign-up कर लेना है और अपने बैंक अकाउंट को पेटीएम के साथ लिंक कर लेना है ।
लिंक करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उठा सकते है।
Paytm se paise kaise kmaye
Paytm se paise kaise kmaye :- आप रेफरल के द्वारा पैसे कमाते है। यदि आप अपने दोस्तो को रेफर कराते है तो आपको 100 रूपये से 200 रूपये का कैशबैक प्राप्त होता है । इसे आप दिन का 10 दोस्तो या लोगों को रेफर कर के sign-up कराते है तो आप प्रतिदिन दिन का 1000 रुपए से 1500 रुपए कमा सकते है। आप इसे व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम social मीडिया के द्वारा भेज कर घर बैठे पैसे कमा सकते है।
बस आपको करना है पेटीएम एप्प ओपेन कर लेना है उसके बाद आपको रेफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको लिंक कॉपी कर लेना है उसके बाद आपको social मीडिया के द्वारा शेयर कर देना है । जब भी कोई आपके लिंक से sign-up करता है तो आपको तुरन्त कैशबैक मिल जाएगा।
Paytm वाउचर कोड और कैशबैक से पैसे कैसे कमाए
- Voucher – कोई भी पेटीएम से रिचार्ज, बिल भुगतान, पेमेंट ट्रांसफर करते है तो जो आपको वाउचर मिलता है तो उसका आप किसी ecommerce,या प्रोडक्ट खरीदने में इस वाउचर का इस्तेमाल कर के डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
- Cashback – यदि आप रिचार्ज, पेमेंट ट्रांसफर करते है तो आपको जो कैशबैक प्राप्त होता है तो सीधे आपके अकाउंट में जमा हो जाता है।
Paytm पर गेम खेल के पैसे कमाये
पेटीएम पर आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है, यहां पर बहुत से गेम है जिसे आप खेल कर पैसे कमा सकते है। वो भी बिना कोई पैसे लगाये।
Paytm से टिकट बुक कर के पैसे कैसे कमाये?
Paytm se paise kaise kmaye: -Paytm से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। आप ट्रेन टिकट, बस टिकट, मूवी टिकट बुक कर के भी पैसे कमा सकते है । आज कल हर कोई टिकट बुक कराने के लिए एक एजेंट के पास जाते है तो अगर आप अपने एरिया में टिकट प्रोवाइड कराते है तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। टिकट बुक कर के पेटीएम से पैसे कमा सकते है ।
Paytm से शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाये?
पेटीएम में Paytm money के द्वारा आप किसी भी स्टॉक में पैसे आसानी से इंवेस्ट कर सकते है। पेटीएम मनी में आपको ज्यादा ब्रोकरेज भी नहीं देनी पड़ेगी कम से कम चार्ज में अच्छा खासा पैसा बना सकते है।(Paytm se paise kaise kmaye)