BSNL :-अपने सस्ते प्लान के लिए जाने- जाने वाला बीएसएनएल सरकारी टेलिकॉम कंपनी अभी शुर्खियो में है। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस को लांच कर दिया है। बीएसएनएल ने टेलीविज़न की दुनिया में अपना कदम रख दिया है। कंपनी ने सबसे पहले BSNL Live TV app को लांच कर दिया है।
बीएसएनएल लगातार तेजी से अपने ग्राहकों के लिए बदलवाओ कर रहा है। Jio , Airtel और Idea ने भले ही अपने रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए हो परन्तु बीएसएनएल अभी भी अपने ग्राहकों को पुराने प्लान पर ही सुविधा दे रहा है। इन सब सुविधा के साथ – साथ bsnl अपने ग्राहकों के लिए Live TV का सुविधा भी लांच कर दिया है। यह सुविधा केवल एंड्राइड यूजर के लिए होगा। बीएसएनएल ने टेलीवीज़न की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है।
BSNL ने लॉच किया यूजर्स के लिए नई सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट के खुलासे के मुताबित इस एप्लीकेशन को Weconnect ने लॉच किया है। BSNL Live TV एप्लीकेशन को एक सिंगल CPE के जरिये इंटरनेट , Cable TV और लैंडलाइन टेलीफोन सर्विस की सुविधा प्रदान कराई जा रही है। इन सुविधाओं को एंड्राइड बेस्ड सिस्टम के जरिये ऑपरेट कर सकते है।
आप सब को पता होगा बीएसएनएल ने इसी साल फ़रवरी महीने में इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस को फाइबर के जरिए पेश किया था।बीएसएनएल इस सर्विस को अपने यूजर को सबसे सस्ते कीमत पर प्रदान करा रही है। इस सर्विस को आप मात्र 130rs के मासिक शुल्क पर पा सकते है। यह सर्विस एंड्राइड TV में बिना सेटअप बॉक्स के भी काम करता है।
5जी सर्विस लॉन्च पर चल रहा काम
आपको बता दे की bsnl बहुत जल्द 5जी सर्विस लाँच करने जा रहा है। पिछले 1 -2 महीने में बहुत से यूजर ने अपने ऑपरेटर को bsnl में चेंज कराया है। बीएसएनएल प्राइवेट कंपनियों को टकर देने के लिए अपने प्लान को सस्ता रखा है। वही BSNL 4G नेटवर्क ने 15000 से ज्यादा टॉवर्स इंस्टाल कराये है। इन टावरों को ऐसे लगाया गया है जैसे समय आने पर 5g में कन्वर्ट किया जा सके।
READ THIS :- Home based work