Aadhaar seeding status check

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhaar seeding status check :- दोस्तो आज में आपको सरकार की नयी अपडेट Aadhar NPCI Link यानी आधार सीडिंग के बारे में बात करने वाला हूँ। अगर किसी खाताधारक जिनका बैंक अकाउंट आधार NPCI से लिंक नहीं है तो उनको सरकार सब्सिडी या किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिलेगा ।

इसलिए हम आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हु की कैस आप खुद से अपने बैंक का आधार सीडिंग स्टेटस (Aadhaar seeding status check) ऑनलाइन चेक कर सकते है कि कौन सा बैंक खाता आपके आधार NPCI के साथ लिंक है अगर आपका कोई भी बैंक आधार NPCI के साथ लिंक नहीं है तो कैसे लिंक करे और स्टेट्स कैसे चेक करे पूरी जानकारी देने वाला हूँ। 

Aadhaar seeding क्या है ? (Aadhaar seeding status check)

भारत सरकार ने अपने लाभार्थी को मिलने वाले सब्सिडी, पेंशन , आवास योजना के पैसे इत्यादि योजनाओं के पैसे को बैंक में सीधे प्राप्त होता है । इसके लिए आपके बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

इस प्रक्रिया को हम आधार सीडिंग या NPCI AADHAR LINKING भी कहते है ।
आधार सीडिंग यह सुनिश्चित करती है कि आपका आधार विभिन्न सरकारी योजना के जुड़े ताकि इससे मिलने वाली सुविधाएं आपको मिल सके ।

आधार सीडिंग के क्या फायदे है ?

आधार सीडिंग(Aadhaar seeding status check) के या फायदे है कि यदि आप की सिर तरह की किसी योजना का लाभ लेना चाहते है और आपको बैंक खाता आधार के लिंक नहीं है तो आपको इस बेनिफिट नहीं मिलेगा अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए आपके बैंक खाते को आधार सीडिंग होना अनिवार्य है ।

  • आधार सीडिंग आपको विभिन्न सरकारी लाभों को आपको सुविधा प्रदान करता है
  • आधार सीडिंग करने से आपको सब्सिडी , स्वस्थ योजना, ग्रामीण रोजगार, इत्यादि। इन सरकारी योजनाओ से मिल रही सुविधा प्रदान करती है ।
  • आधार सीडिंग से आपको बैंकिंग सर्विस (UPI) , नकदी निकासी (AEPS) इत्यादि का लाभ उठा सकते है ।
  • * आधार सीडिंग आपके डाटा को भी एकत्रित रखता है । Digilocker के द्वारा सभी डॉक्यूमेंट को देख सकते है।

आधार सीडिंग स्टेट्स कैसे चेक करे ?

आधार सीडिंग स्टेट्स(Aadhaar seeding status check) आप नीचे दिए गए step को फॉलो कर के आसानी से check कर सकते है।

  •  सबसे पहले आपको अपने फोन या डेस्टॉप में कोई भी एक ब्राउज़र ओपेन कर लेना है
  • उसके बाद आधार का ऑफिसी वेबसाइट को सर्च कर लेना है ।
  • उसके बाद आपको मेरा आधार का ऑप्शन दिखे वहां से आपको लॉगिन कर लेना है ।
  • अब आपको आधार लिंकेज के विकल्प पर क्लिक करना है । यहां पर आपको बैंक से आधार नंबर जूरी की सूची दिखाई देगी ।
  • यही नहीं यहां पर आपको आपकी आधार नंबर किन किन योजना के से साथ लिंक है वो सारी सूची दिखाई जायेगी।
  • Aadhaar seeding status check :-    Link
  • Official Website                           :-    Link

Ration card online apply.

Leave a comment