बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है। इन में 67 नामों का किया जा चुका हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया गया हैं, जबकि अनिल विज को अंबाला क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया हैं।
इस लिस्ट की महत्वपूर्ण बात यह हैं की जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया हैं। जिनमें देवेंद्र बबली को टोहाना क्षेत्र, राजकुमार गौतम को सफीदो क्षेत्र तथा अनूप धानक को उकलाना क्षेत्र से टिकट मिला है।
BJP ने 9 विधायकों का टिकट काटा
Bjp ने अपने 9 विधायकों का टिकट काट दिया हैं। पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेरा से विशंभर बाल्मिकी, अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह,रनिया से कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला, रतिया से लक्ष्मण नापा तथा सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह की टिकट काट दिया गया है।
उम्मीदवारों का चुनाओं क्षेत्र लिस्ट
लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार करनाल के बजाये लाडवा से चुनाव लड़ेंगे, अरविंद शर्मा को गोहाना से उम्मीदवार बनाया हैं, BJP ने जगमोहन आनंद को करनाल से उम्मीदवार बनाया हैं, तोसामा से श्रुति चौधरी को टिकट मिला है वही अटेली से आरती राव को टिकट मिला हैं जो राव इंद्रजीत की बेटी है।
READ THIS:- TNPSC