Blogging se paise kaise kamaye :-घर बैठे पैसे कमाने का बेस्ट ऑप्शन है ब्लॉगिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

blogging se paise kaise kamaye -आज के समय में हर कोई ऑनलाइन से पैसे कमाना चाहता है इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए आज इस आर्टिकल में माध्यम से बताऊंगा की कैसे blogging कर के लोगो महीने का लाखो कमा सकते है। आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से जो भी स्किल या नॉलेज का ज्ञान है उसे शेयर कर सकते है जैसे की खाना बनाना , फैशन डिजाइनिंग , टेक्निकल नॉलेज , सरकारी योजनाओ की जानकारी इत्यादि इन सब के बारे में बता सकते है। ब्लॉग्गिंग को आप अपने फुल टाइम करियर भी बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है की कैसे आप ब्लॉग्गिंग सिख कर पैसे कमा सकते है।

Blogging क्या है ?

Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है वो भी आर्टिकल लिख कर। ब्लॉग्गिंग को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरीको से कर के पैसे कमा सके है। ब्लॉग्गिंग ही एक ऐसा जरिया है पैसे कमाने का जिसमे आपको कोई डिग्री नहीं माँगा जाता है। इसमें आपको सिर्फ स्किल की जरुरत होती है और आप ब्लॉग्गिंग पर स्किल से महीने का लाखो कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग से आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है जो मैं आपको विस्तार से बताऊंगा।

ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आप Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते है

Blogging के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एक niche के अनुसार आपको ब्लॉग बनाना होगा जैसे – यदि आप हेल्थ का प्रोडक्ट प्रमोट करना कहते है तो आपको हेल्थ से सम्बंधित आर्टिकल पोस्ट करना होगा , या फिर आप कोई एलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट के बारे में बताना कहते है तो उससे सम्बंधित ही प्रोडक्ट पोस्ट करने होने तभी आपके ब्लॉग पर ऑडियंस विजिट करेंगे और आपकी कमाई होगी।

Google Adsense के द्वारा ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये।

Google adsense से पैसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक लोग बना होगा। उसको सेटअप कर ले उसके बाद आपको उस पर आर्टिकल पास करना है। जब उस पर कुछ ट्रैफिक आने लगे तो उसे google adsense के लिए अप्लाई करना है। google Approval मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंग। उस विज्ञापन से आपकी कमाई होगी। google adsense से कामये गए पैसे $1०० होने पर महीने के 21 तारिक को आटोमेटिक आपके दिए गए अकाउंट में जमा हो जायेगा।

Blogging से Paid promotion कर के पैसे कैसे कमाए

आपको एक ब्लॉग बनाना होगा एक स्पेशल niche के अनुसार और उससे संबंधित कोटेंट को पोस्ट करे जो यूनिक हो। उस ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने फिर आपको अपने ब्लॉग से संबंधित ब्रांड को contact करे और उनको प्रमोशन के कन्वेंस करे। इससे आप ब्रांड प्रमोशन कर के अच्छा खासा पैसा कम सकते है।

ब्लॉगिंग से आप डिजिटल प्रोडक्ट भी बेच सकते है

सबसे पहले आपको रिसर्च करना है की मार्किट में सबसे ज्यादा कोनसे डिजिटल प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है। फिर आपको उससे सम्बंधित एक डिजिटल प्रोडक्ट बना लेना है। उसके बाद आपको एक ब्लॉग बना लेना है उसके बारे में जानकारी दे देना है जिससे वो प्रोडक्ट सम्बन्धी है। फिर उसको shopify या woo -commerce के साथ जो ले फिर उसको सोशल मीडिया या youtube के जरिये उसको प्रमोट करे। इस स्टेप को फॉलो कर के आप Blogging से अच्छा खासा कमाई कर सकते है।

ब्लॉगिंग पर कन्टेंट लिख कर पैसे कमा सकते है।

आज कल हर कोई ब्लॉग्गिं करना चाहता है परंतु हर कोई कन्टेंट नहीं लिख पता है फिर वो अपने पर कन्टेंट लिखने के लिए एक कन्टेंट राइटर हायर करता है। जिससे की वो ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सके। ब्लॉगर कन्टेंट राइटर को 1 रूपये से 3 रूपये पर वर्ड का देते है। अगर आपको लिखने का शौख है तो आप एक कन्टेंट राइटर बन कर महीने का 30 हजार से 35 हजार घर बैठे कमा सकते है।

Leave a comment