Home based work : आज के समाये में देखा जाये तो महिलाये काम के मामले में पुरुषो से काम नहीं है। महिलाये भी पुरुषो की तरह हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है। यदि कोई महिला घर बैठे काम कर के पैसे कमाना चाहती है तो ये काम उनके लिए बेस्ट हो सकता है| इन कामों को कर के महिलाए घर बैठे महीने का 15 से 20 हजार आसानी से कमा सकते है ।
सिलाई का काम करके (Home Based work )
आज कल महिलये घरेलू काम में इतने व्यस्त होते है की ऑफिस जा कर काम करना है मुश्किल होता है। यदि आपको सिलाई आता है तो आप घर बैठे (Home Based Work) पैसे कमा सकते है। आप दिन में 2 से 3 घंटे काम कर के महीने का 2० से 3० हजार कमा सकते है। सिलाई में भी बहुत से तरीके है । जिसमे बुटीक, कढ़ाई , etc कर के आप एक जॉब कर रहे पर्सन से भी अधिक कमा सकते है
पैकिंग का काम करके
जो महिला घर पर रहती है उनके पास कोई काम नहीं है तो उनके लिए ये सुनहरा मौका है। मार्केट में बहुत से ऐसी कंपनी है जो घर बैठे (Home Based Work) पैकिंग का काम प्रदान करते है। कंपनी प्रोडक्ट एंड लिफाफा वो खुद देती है। आपको पैकिंग करना होता है। उसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है। इस काम को कर के आप अच्छा खासा कमाई कर सकते है। इस काम को आप घर बैठे कर सकते है। बिना कंपनी गए।
Tution पढ़ाने का काम
यदि आपको टूशन पढ़ाने का सौख है तो आप घर बैठे बच्चो को पढ़ा सकते है। यदि कोई पर्सन स्टूडेंट है तो उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। tution पढ़ा कर महीने का 15 हजार से 20 हजार आसानी से कमा सकते है।
स्टीकर काटने का काम
आज कल घरेलू महिलाये घर बैठे काम (Home Based Work) की तलाश में रहती है। ऐसी बहुत ही टायर कंपनी है जो स्टीकर काटने का काम प्रदान करती है। कंपनी स्टीकर दे देती है उसे काट कर बंडल बना कर कंपनी को पहुंचना होता है। इस काम को कर के महिलाये घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकती है। इस काम को कर के महीने का 15 से 20 हजार आसानी से कमा सकते है।
अगरबत्ती पैकिंग का काम
यदि आप घर बैठे पैसे (Home Based Work) कमाना चाहते है पैकिंग कर के तो अगरबत्ती पैकिंग आपके लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। कंपनी पैकिंग करने के लिए सामग्री और मशीन दोनों ही प्रदान करती है जिससे की पैकिंग करने वाले अच्छे से इस काम अंजाम दे सके। इस काम को करने की कोई समय निर्धारित नहीं है। आप कभी भी कर सकते है। जब पैकिंग पूरा हो जाता है तो कंपनी आप के घर सामग्री को उठाने के लिए कोई पर्सन को भेजता है और उसी समय आपकी भुगतान भी कर देती है।