IND VS ENG :- चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जगह डेब्यू करने आये आकाश दीप, कोच राहुल द्रविड़ ने सौंपी कैप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND VS ENG चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जगह डेब्यू करने आये आकाश दीप कोच राहुल द्रविड़ ने सौंपी आकाश दीप को टेस्ट कैप।

आकाश दीप :- भारत के रांची में हो IND VS ENG के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच के जरिये आकाश दीप को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला भारतीय टीम कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जसप्रीत बुमराह के जगह आकाश दीप को डेब्य टेस्ट कैप सौंपी है। आकाश दीप को तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट (IND VS ENG) में आराम दिया गया है।

ind vs eng

आकाश दीप ने उड़ाई जैक क्राउली का स्टंप जसन में टीम इंडिया।(ind vs eng)

IND VS ENG:- जैक क्राउली का स्टंप उड़ा तो टीम इंडिया और आकाश दीप जसन में दुब गयी। परन्तु अंपायर ने आउट देने के बजाये नो बॉल दिया। क्यों की बॉल करते समय आकाश दीप का पैर क्रीज लाइन के बहार था। हालाँकि बाद में आकाश ने अच्छी बोलिंग कर के जैक क्राउली को बोल्ड किया और अपना विकेट अपने नाम किया। किन्तु आकाश ने जैक क्राउली से पहले ओपनर बैट्समैन बेन डकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को कैच आउट कराकर अपना खता खोला।

आकाश के लिए भारतीय टीम तक का सफर:

IND VS ENG :- आकाश के लिए भारतीय टीम में खेलने का सफर कठिनाइयों भरा था। मूल रूप से बिहार का रहने वाला ये खिलाड़ी अपनी जीवन में कठिनाइयो के कई दौर देखे हैं । पिता और भाई के निधन के बाद आर्थिक और मानसिक रूप से जूझ रहे इस खिलाड़ी को आर्थिक समस्या के कारण क्रिकेट छोड़ना परा।

आकाश के मुश्किलों में चाचा और दोस्त ने साथ दिया।

आकाश बताते हैं उनके मुस्किलो के समय मे उनके चाचा और दोस्तो ने ही साथ दिया था । वो हमेशा उनका शुक्रिया अदा करते है। दोस्तो ने ही क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कियाआकाश ने 2019 में बंगाल के लिए पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला। उसी साल लिस्ट ए और टी20 फॉर्मेट में भी डेब्यू का मौका मिला।

बचपन में आकाश दीप को ताने मरते थे |

IND VS ENG :- आकाश दीप ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की बचपन में लोग उन्हें ताने मारते थे। उन्होंने ये तक बताया था की अपने बच्चो को भी उनसे दूर रखते थे और उनके घर वाले भी उन्हें बुरा-भला कहते रहते थे। आकाश ने ये तक बताया है की लोग अपने बच्चे को ये तक बोलते थे की आकाश से दूर रहो। हालांकि आकाश अब किसी की जीकर नहीं करते है|

आकाश का क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र 

सासाराम शहर के बेदा इलाके में आकाश दीप और उनके सहयोगी वैभव कुमार क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र चलाते हैं। एबी क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र चलाते हैं। प्रशिक्षण केंद्र के मीडिया मैनेजर हरिओम बताते है कि आज हम सभी लोग खुश हैं। प्रशिक्षण केंद्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं सभी प्रशिक्षणार्थी भी मैच‌ देख कर काफी उत्साहित है।हरीओम बताते है अब क्रिकेट में बड़ा नाम के बावजूद आकाश दीप का घर-गांव से गहरा लगाव है। जब भी मौका मिलता है अपने क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र और गांव आते हैं। एकेडमिक में ट्रेनिंग ले रहे युवाओं के साथ मैच खेलते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते है।

आकाश दीप का क्रिकेट कर्रिएर में अब तक का प्रदर्शन :-

भारतीय क्रिकेट में शामिल होने से पहले आकाश ने बंगाल के लिए 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 104 विकेट लिए। लिस्ट ए के 28 मैचों में उनके नाम 42 विकेट हैं। वहीं, 41 टी20 में उन्होंने 48 विकेट झटके हैं। आकाश आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं। उन्होंने टीम के लिए सात मैचों में छह विकेट लिए हैं।

इसे भी देखे- VIRALO APP

Leave a comment