India post payment bank csp kaise le

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India post payment bank csp kaise le. :- नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाला हूँ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का csp कैसे ले और इसको apply करने का क्या process है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB) अपने ग्राहकों के लिए ले कर आया है एक सुनहरा मौका जिससे की आम नागरिक भी जान सेवा केंद्र खोल सकती है। अब किसी भी ग्राहक को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किसी बड़े ऑफिस का चक्कर काटने पड़ते थे|लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा क्योंकि India Post Payment Bank CSP kaise le करके आप बैंक की सारी सुविधा ग्राहकों को दे सकते है।

इस सुविधा को कोई भी भारतीय नागरिक प्राप्त क्र सकता है और इस सुविधा को डिजिटली रूप से ग्राहकों तक पंहुचा सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के इस सुविधा को पंहुचा क्र अच्छा खासा कमिशन Earn कर  सकता है।

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में कुछ जानकारी लेते है। 

India post payment bank CSP सेंटर क्या है ?

यदि आप ये सोच रहे है कि india post payment bank CSP centre क्या है ? तो हम आपको बता दे कि india post payment Bank एक ग्राहक सेवा केंद्र होता है। जिसका शॉर्ट फॉर्म CSP और फुल फॉर्म COMMON SERVICE POINT होता है। IPPB CSP के द्वारा India Post Payment Bank की सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त की जाती है। जैसे कि Account opening, Cash deposit,cash withdrawal और bill payment जैसे भुगतान इत्यादि की सुविधाएं मिलती है।

India Post Payment Bank अपने भारतीय नागरिकों को csp ओपन करने का एक सुनहरा मौका दे रही है । जिससे कि नागरिक IPPB CSP लेकर इसको सुविधाओं को ग्राहकों तक पहुँचा सके और कमाई के सके।

India Post Payment Bank CSP ओपेन करने के क्या – क्या फायदा है ?

  • India post payment Bank csp open करने से आपको बैंकिंग की सारी सुविधाएं आपको प्राप्त होती है
  • CSP ओपेन करने के लिये बैंक लोगो को CSP मुहैया कराएंगे जिसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • India post payment Bank CSP operator की कमाई का सोर्स बैंक द्वारा मिलने वाला कमीशन है।
  • CSP operator महीने का 30 हज़ार से 50 हज़ार रुपए महीने के आसानी से कमा सकते है।

India Post Payment Bank CSP सर्विस निम्न है

IPPB CSP OPEN करने से निम्नलिखित सुविधाओ का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।

  • Account opening
  • Cash deposit
  • Cash Withdrawal
  • Stamp Sell
  •  Loan Service 
  • Other Services

India Post Payment Bank CSP एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए

  • आवेदक के पास एक दुकान होना चाहिए
  • किसी भी क्षेत्र के लोग इसे apply कर सकते है
  • इसे आवेदन करने के 10वी या 12वी तक पढ़ा होना चाहिए 
  • आवेदक की आयु 18वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए 
  • IPPB CSP रजिस्ट्रेशन को अप्लाई करने के लिए बैंक अकाउंट होना चाहिए।

IPPB CSP सेंटर कौन -कौन खोल सकता है।

निम्नलिखित में से लोग आवेदन कर सकते है । (India post payment Bank CSP kaise le)

  • मेडिकल/ किराना स्टोर इत्यादि 
  • CSP चलाने वाला व्यक्ति
  • LIC AGENT 
  • Petrol pump 
  • PCO Operator 
  • Mobile Shop 

India post payment bank CSP अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज।

IPPB CSP अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ID प्रूफ
  • सर्टिफिकेट 
  • बैंक पासबुक 
  • बैंक  स्टेटमेंट 
  • शॉप  रजिस्ट्रेशन  डाक्यूमेंट्स 
  • पुलिस  करैक्टर  सर्टिफिकेट  
  • पासपोर्ट  साइज  फोटो 
  •  ईमेल  ID
  • मोबाइल  नंबर

India post payment Bank CSP kaise le: कैसे करे अप्लाई ?

अगर आप IPPB CSP लेने में इच्छुक है तो नीचे दिए गए steps को फॉलो कर के रजिस्ट्रेशन करें।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्टॉप में एक browser ओपन के लेना है
  •  इसके बाद आपको IPPB के ऑफिसियल वेबसाइट ippbonline.com को ओपेन करना है ।
  •  IPPB के home page पर service request के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इस विकल्प के अंतर्गत partnership with us विकल्प पर क्लिक करे।
  • आपको csp ऑनलाइन अप्लाई करे का फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को बिना गलती किए step-by-step फिल करे |
  • फॉर्म भरते समय मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करे।
  •  अंत में फॉर्म को सबमिट कर के अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को संपन्न करे ।

Leave a comment