Jio कंपनी ने भारत में मचाया धमाल। जब से जिओ कंपनी ने भारत में 5g इंटरनेट लॉन्च किया है तब से जिओ की डिमांड मार्केट में और भी ज्यादा बढ़ गया है । जिओ कंपनी अपने सस्ते प्लान के लिए बहुत पॉपुलर है।
देश में करोड़ो लोग है जो जिओ सिम के यूजर्स है।5g इंटरनेट लॉन्च होने के बाद लोग एक एक अपने फोन को बदलने लगे है। अगर आप भी 5g फोन लेना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। तो आई जानते है विस्तार से!
JIO कंपनी लांच करेगी अपना 5g फ़ोन
दोस्तो जैसा कि आप जानते है जिओ के 5g इंटरनेट देश में लॉच किया था । अब जिओ ने अनाउंस किया है कि जल्द ही वो जिओ 5g स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह फोन जल्द ही इंडिया के मार्केट के उपलब्ध होगा। बताया जा रहा है कि ये फोन महंगी स्मार्टफोन के मुताबित सबसे सस्ती होगी। जो लोग महंगी स्मार्टफोन एफोर्ड नहीं कर सकते उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन होगा।
JIO स्मार्ट फोन का चार्जिंग सिस्टम और फीचर!
- Jio स्मार्टफोन आपको 5000 mAH बैटर के साथ मिल रहा है । जिसको आप 33वाट के चार्जर के साथ चार्ज कर सकते है । इस आर्टफोन को चार्जर करने में 30 से 40 मिनट का समय लगेगा और एक बार चार्ज होने के बाद 2 से 3 दिन चल सकते है ।
- इस स्मार्टफोन की फीचर की बात करे तो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज साथ लॉच किया जाएगा । इसके कैमरे की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का इसका कैमरा है।
JIO स्मार्ट फोन का चार्जिंग सिस्टम और फीचर
- Jio स्मार्टफोन आपको 5000 mAH बैटर के साथ मिल रहा है । जिसको आप 33वाट के चार्जर के साथ चार्ज कर सकते है । इस आर्टफोन को चार्जर करने में 30 से 40 मिनट का समय लगेगा और एक बार चार्ज होने के बाद 2 से 3 दिन चल सकते है ।
- इस स्मार्टफोन की फीचर की बात करे तो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज साथ लॉच किया जाएगा । इसके कैमरे की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का इसका कैमरा है।
JIO स्मार्टफोन की क्या होगी कीमत !
- एक्सपर्ट के जानकारी के मुताबिक इस फोन का कीमत 3000 से 4000 के बीच में होगा । इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच फुल HD दी गई है ,जिसे 4k क्वालिटी की वीडियो आप आसानी से देख सकते है ।
- हालांकि इसे अभी लांच नहीं किया गया है। लोगो को इसका बेसब्री से इंतजार है । लेकिन उम्मीद है की जल्द ही भारत में लांच होगा।