Phonepe personal loan – Phonepe देश का एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे आप रोज मर्रा के जीवन में डिजिटल भुगतान के लिए इस्तेमाल करने है। आज कल व्यक्ति के खर्चे दिन प्रतिदिन बढ़ते रहे है इस सब को मध्य नजर रखते हुए ने अपने एप्लीकेशन में phonepe personal loan का ऑप्शन जारी कर दिया है। जिससे आप कुछ छन में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और इंस्टेंट ही इसे प्राप्त कर सकते है ।
आप phonepe से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है वो भी 10 से 15 मिनट के भीतर। आपको मैं इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे, और क्या – क्या प्रूफ देने होंगे। तो चलिए शुरू करते है।
Phonepe personal loan क्या है?
चूकी हम सब जानते है की रोज मरा की जिंदगी में पैसे की जरूरत होती ही है। देखा जाता है की जब व्यक्ति को पैसे की जरूरत पर जाती है तो कही से मांगने से भी नही मिल पाता है। इन्हीं बातों को नजर में रखते हुए phonepe ने पर्सनल लोन का सुविधा जारी किया है। यदि आपको emergency में पैसे की जरूरत है और आपको पैसे की अरेंजमेंट कही से नही हो रहा है तो आप phonepe personal loan से इंस्टेंट ही 50000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरत पूरी कर सकते है।
Phonepe personal loan के लिए क्या योग्यता है ?
Phonepe personal loan के लिए योग्यता निम्न है।
- व्यक्ति भारतीय होना चाहिए
- उसकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
- मांगे गए दस्तावेज होना चाहिए।
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए
- आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है। जिसमे आपके लोन के पैसे प्राप्त होंगे।
- सैलरी पर्सन या बिजनेस मैन दोनो ही अप्लाई कर सकते है।
- सैलरी पर्सन की सैलरी 25000 के तक होनी चाहिए
- 6महीने- 1साल तक का बैंक स्टेटमेंट की कॉपी लगेंगे।
Phonepe पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज।
Phonepe पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने अति आवश्यक है।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक स्टेटमेंट सैलरी पर्सन के लिए
- ITR बिजनेस मैन के लिए
- सिबिल स्कोर
Phonepe पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करे? How to apply Phonepe personal loan.
यदि आप घर बैठे खुद से पर्सनल लोन अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर ले आसानी से अप्लाई कर सकते है।
- सबसे पहले आपको इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर के इस्टाल कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है जो बैंक से साथ जुड़ा हो।
- इतना करने के बाद आपके सामने अब phonepe का डैशबोर्ड खुल कर आएगा।
- आपको लोन के कैटेगरी में सिबिल स्कोर का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपको पर्सनल गेट ऑफर का ऑप्शन मिलेगा उस पर 1iआपको क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके के सामने फॉर्म ओपन हो कर आ जाएगा।
- इस फॉर्म को बिना कोई मिस्टेक किए अच्छे से भरे।
- मांगे गए दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड कर ले।
- सारे दस्तावेज अपलोड करने के बाद Phonepe personal loan के लिए फॉर्म को सबमिट कर देना है|
- सबमिट करने के 24 घंटे के अंदर में अमाउंट आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा।
Phonepe personal ब्याज दर कितना लगता हैं।
Phonepe personal loan की सबसे अच्छी बात यह हैं कि यहां पर व्यक्ति को ब्याज अपने अनुसार चुनने की ऑप्शन होती हैं जिससे कि आप अपने हिसाब से ब्याज दर की चुनाओ कर सकते है। Phonepe ने कई फाइनेंस कंपनी के साथ साझेदारी की हुई हैं। जिससे आपको ब्याज दर भी भिन भिन देखने को मिलेंगे। यही नहीं यदि आप लोन के लिए, आवेदन करते हैं तो 2% से 8% तक का प्रोसेसिंग फी भी लग सकता है।
इसलिए phonepe personal loan अप्लाई करने से पहले फाइनेंस कंपनी के ब्याज दर को अच्छे से जांच लेना हैं। उसके बाद ध्यान पूर्वक अप्लाई कर देना है