Post office MSSC scheme इस स्कीम में निवेश करके महिलाएं अपने बचत के पैसों पर शानदार रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post office mssc scheme:- नमस्कार दोस्तो, जैसा की आप सब जानते है की सरकार आय दिन अपने लोगो के लिए नए नए scheme ले कर आते रहते है। उन्ही मे से एक स्कीम है post office mssc scheme। यदि आप भी पैसा निवेश करने की सोच रहे है, तो वर्तमान समय में अच्छा और सुरक्षित निवेश पोस्ट ऑफिस में कर सकते है। इस योजना के तहत अपनी रासी जमा कर के अच्छा खासा कमाई कर सकते है।

इस योजना के तहत केवल महिलाए और लड़कियां ही निवेश कर सकती है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत अपनी राशि जमा कर के अच्छा खासा कमाई कर सकती है। क्योंकि इस योजना में निवेश करने पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है। लेकिन महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 2 सालो के लिए निवेश करना होता है। आप दो साल में ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक की राशि जमा कर सकते है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कौन कौन निवेश कर सकते है?

  • सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली महिला सम्मान बचत पत्र योजना(Post office mssc scheme) के तहत केवल महिलाएं या लड़किया ही निवेश कर सकती है
  • इस योजना के तहत कम से कम 1000रूपये से निवेश करना शुरु कर सकते है।
  • इस योजना के तहत अधिक से अधिक 2 लाख तक का निवेश कर सकते है।
  • इस योजना में निवेश करने के लिए आपका post office में अकाउंट होना अनिवार्य है
Post office mssc scheme

Post office mssc scheme के द्वारा निवेश करने पर लाभ।

  • इस योजना के तहत आप निवेश करते है तो कोई tax नही लगेगा।
  • आवेदक अपने निवेश किए पैसे 1 साल के अंदर भी अकाउंट बंद कर के पैसे निकाल सकता है
  • अगर आप समय से पहले अकाउंट बंद कर देते है तो आपके ब्याज दर में कटौती हो सकती है।
  • इस योजना के तहत 7.5% का ब्याज दर दिया जाता है।

Post office mssc scheme में निवेशक की पात्रता।

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक की सालाना आय 7 लाख से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना में निवेश किसी भी आयु की महिला या लड़की कर सकती है।

Post office mssc scheme में ब्याज दर कितना है

Post office mssc scheme के तहत यदि आप पैसा बनाना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा कर निवेश कर के पैसा बना सकते है। अगर कोई महिला या लड़की 2 साल में 2 लाख रूपए जमा करती है तो इन्हे 7.5प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से ब्याज 32 हजार 44 रूपये मिलेगा। मैच्योरिटी पर पूरी रकम 2 लाख 32 हजार 44 रूपय मिलेगी।

Post office mssc scheme का आवेदन कैसे करे।

Post office mssc scheme में आवेदन करना बहुत आसान है। आपको अपने नजदीकी post office में जाना है। वाह के कर्मचारियों से आप इस स्कीम के बारे में अच्छे से जानकारी ले कर निवेश कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा बना सकते है।

Leave a comment