Top 5 Best Passive Income Ideas
आज कल हर कोई पैसे कमाना चाहते है। आज कल बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर कोई एक्स्ट्रा इनकम सौर्स ढूढ़ते है। जिससे की ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके। इन्ही बात को ध्यान में रखते हुए में आपके लिए Top 5 Best Passive Income Ideas जिससे की आप काम एक बार करेंगे पर इनकम बार -बार होगा। ऐसा करके आप महीने का लाखो रूपये कमा सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विस्तार से जानकारी दूंगा की कैसे आप इसे कर सकते है।
1. YouTube Channel
आज के समय में यूट्यूब एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। करोड़ो लोग यूट्यूब से वीडियो अपलोड कर के पैसे कमा रहे है। उससे पहले आपको यूट्यूब पर चैनल बना लेना है फिर उस पर वीडियो अपलोड करने है। यदि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाचिंग टाइम हो जाते है तो आप यूट्यूब से यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से मोनेटाइज के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्रूवल मिलने के बाद आपके वीडियो पर ads शो होंगे और उससे आपकी इनकम होगी। ये इनकम आपकी Passive Income के रूप में होगी जब तक आपके वीडियो यूट्यूब पर ads चलेगी तब -तब आपकी इनकम होगी।
2. Blogging
Blogging passive Income बनाने का बहुत बढ़िया तरीका है। आप ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग एक ऐसा काम है जिसे करने के लिए आपको कोई डिग्री की जरुरत नहीं परती है। बस आपको स्किल की जरुरत परती है।
ब्लॉग्गिंग कर के महीने का लाखो कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जैसे – affliate marketing , Google Adsense , web stories , guest posting etc ये सब कर के आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
3. Digital Product
आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। कोई जॉब कर रहा है तो कोई बिज़नस कर रहा है। परन्तु कोई भी पैसिव इनकम नहीं कर रहा है। Passive Income काम एक बार पर इनकम बार -बार होता है। आप कोर्स बना कर के ऑनलाइन बेच सकते है।ये आपको सिर्फ एक बार क्रिएट करना है। बाकि ये आपको लाइफ टाइम अरनिंग कर के देगा।
4. Affiliate Marketing
आज कल स्टूडेंट घर बैठे पैसे कमाने की तरकीब ढूंढते रहते है। क्योंकी पॉकेट मनी के लिए पैसे के लिए वो पैसे कमा कहते है। अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए ये एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए Passive Income का भी जरिया बन सकता है। किसी कमपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन हो कर उसके लिंक को आने ब्लॉग या सोशल मीडिया के द्वारा प्रमोट करते है और आपके दिए गए लिंक से क्यों खरीदारी करता है तो आपको लाइफ टाइम इनकम होगा |
5. Mutual Fund Invest
आज कल हर कोई शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है। लेकिन शेयर मार्केट में रिस्क ज्यादा होता है लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने में घबराते है। इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है बिना कोई रिस्क के और अच्छा खासा return पा सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड से Passive Income की तरह पैसे बना सकते है।