Top ways to make money online work from home:- आज के डिजिट जमाने में work from home की मांग बढ़ते जा रही है। आज कल हर कोई घर बैठे काम करना चाहते है। इस इंटरनेट के समय में स्टूडेंट व हाउसवाइफ work from home सर्च करते रहते है। आज इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज में इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा की कैसे आप घर पैसे कमा सकते है।
Top ways to make money online work from home
Fiverr
एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां से फ्रीलांसर क्लाइंट सर्च करते है और कंपनी फ्रीलांसर जो अच्छी सर्विस दे सके। Fiver एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप अपने मन पसंद काम को कर सकते है अपने समय के अनुसार , यहां पर कई तरह के काम को कर सकते है। जैसे की, Graphic Desinging, video Editing, web developing, digital marketing, Marketing executive etc.. ये सभी काम यहां उपलब्ध है। यदि आप फ्रीलांसिंग करते है तो आप इसे work from Home कर सकते है।
इसके लिए आपकों कही ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप इस आपकों घर बैठे लैपटॉप या डेस्कटॉप और इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है। Fiverr की शुरुआत हुई थी तब यहां 5 डॉलर से डील शुरू हुआ करती थी। परंतु आज fiverr पर सर्विस के अनुसार डील रेट को बढ़ा सकते है।
Amazon Kindle
Amazon Kindle एक amazon का ही प्रोडेक्ट है। जिस पर आप ebook और audiable प्रोडेक्ट बेच सकते है। यहां पर आप अपने ebook को सेल कर के महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते है। यदि आप ebook अच्छा बनाते है और उसका रेट कर के अमेजन किंडल पर अपलोड कर के पब्लिश कर दे। उसके बाद आपको जितने भी सेल होंगे उसका पैसे सीधे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा। यह एक ऐसा work from home है जिससे आप लाइफ टाइम पैसे कमा सकते है।
Content Writting
आज कल हर कोई blogging कर रहा है। लेकिन कुछ लोग कंटेंट खुद से लिखते है और कुछ लोग कंटेंट राइटर hire करते है। यदि आप किसी भी टॉपिक के ऊपर एक्सप्लेन कर के लिख सकते है तो आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। इसे आप work from home कर सकते है। इसे आप घर बैठे लैपटॉप या डेस्कटॉप और इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है।
content writing क्या है ? और इसे कैसे करना है इसका tutorial आप youtube से देख कर सिख सकते है और कर सकते है।
Blogging से पैसे कमाए
स्टूडेंट , हाउस वाइफ work from home की तलाश कर रहे है तो उनके लिए सुनहरा मौका है। यदि आपकी किसी विषय में अच्छी रूचि है तो आप उस पर Blog शुरू कर सकते है। ट्रैफिक आपने लगे तो आप उसे गूगल adsense के लिए अप्लाई करे और approved होने पर आपकी कमाई होगी।
Digital Marketing
आज कल पूरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर है। आज की इस डिजिटल दौर में कम्पनीयो को डिजिटल मार्केटिंग में निपुण व्यक्ति की तलाश है। डिजिटल मार्केटिंग काम जैसे seo optimising , website developer , branding etc इस सभी में किसी एक में भी आप एक्सपर्ट है तो आप इनसे सम्बंधित क्लाइंट सर्च कर से आप सर्विस प्रदान कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इस काम को आप घर बैठे कर सकते है
Video Editing
आज के समय में यूट्यूब व इंस्टाग्राम तेजी से ग्रो कर रहा है। हर कोई यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए वीडियो और रील्स डालते है। उससे पहले वीडियो अपलोड करने से पहले वीडियो एडिट करते है ताकि वीडियो लोगो को अच्छी लगे। इसे लिए वो एक वीडियो एडिटर hire करते है जो उनकी वीडियो को अच्छे से एडिट कर सके। इस काम को आप घर बैठे कर सकते है।