नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ 10 ऐसे Affiliate program के बारे में जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। उससे पहले में आपको बताने वाला हूँ की Affiliate program क्या होता है। एफिलिएट प्रोग्राम एक ऐसा वेबसाइट या इ-कॉमर्स प्लेटफार्म जिससे आप जुड़ कर के उसके प्रोडक्ट लिंक को प्रमोट करते है। उससे जो सेल होता है उस पर सेल पर कुछ कमीशन मिलता है
Top10 best affiliate program
1.Amazon Associate
Amazon दुनिया के लार्जेस्ट E – Commerce कंपनियों में से एक है। इस पर कई catagory के प्रोडक्ट लिस्टेड है। Amazon पर Affiliate Programs का भी ऑप्शन भी है। अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम जहॉं होने के बाद उसका लिंक सोशल मीडिया या whats app ग्रुप में शेयर करते है और आपके लिंक के द्वारा कोई खरीदारी करता है तो आपको कुछ कमिशन मिलता है। कमिशन भी प्रोडक्ट के केटेगरी वाइज डिवाइडेड है जो 1 % से 9 % तक का है। अमेज़न kitchen प्रोडक्ट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के लिए मशहूर है। आप इन सब को सस्ते कीमतों पर खरीदारी कर सकते है।
2.Flipkart Affiliate Program
Flipkart आज की समय में दुनिया के नंबर वन E commerce कम्पनी में से एक है। Flipkart नेटवर्थ $37.6 billion के अराउंड ह। फ्लिपकार्ट का अपना Affiliate program भी है। जिसमे ज्वाइन हो कर आप अच्छा खासा कमाई कर सकते है।
3.ClickBank
ClickBank United States में स्थापित ये कंपनी दुनिया के एफिलिएट प्रोग्राम में से एक है। इसके एफिलिएट प्रोग्राम को आसानी से ज्वाइन कर सकते है। यहाँ पर डेली 30000 से आधीक प्रोडक्ट परचेस किये जाते है। यही कारन है की 6 मिलियन से भी अधिक इसके यूजर है।
4.BlueHost
BlueHost सबसे सस्ती होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। जिसका खुद का एक Affiliate Program है। जिसमे आप जॉन हो कर आप इसके सर्विसेज को लोगो को प्रोवाइड करा कर महीने का अच्छा खासा कमिशन Generate कर सकते है। BlueHost एक रेफेरल पर $ 65 dollar देता है।
5.FastComet
Fastcomet होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर है। इसमें एफिलिएट प्रोग्राम का भी ऑप्शन है। जिसे आप ज्वाइन कर के इसके सर्विस को शेयर कर सकते है। आपको इसके हर सर्विसेज पर 5 % से 30 % तक का कमिशन देता है।
6.Hostinger
Hostinger होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। जिसका खुद का एक एफिलिएट प्रोग्राम है। जिसमे आप जॉन हो कर आप इसके सर्विसेज को लोगो को प्रोवाइड करा कर महीने का अच्छा खासा कमिशन Generate कर सकते है। इनकी सर्विसेज है ,web hosting, domain email, domain, vps hosting etc.
7. Semrush
Semrush एक seo टूल है जो आजकल ब्लॉगर keyword रिसर्च के लिए करते है। Semrush Affiliate program को अगर ज्वाइन कराते है तो अच्छी खासी कमाई कर सकते है। semrush एक succesfull signup पर $200 देता है। अगर आप दिन का 5 succesfull signup कराते है तो आप daily का $1000 कमा सकते है।
8. BigRock
बिगरॉक भी bluehost और hostinger जैसा ही होस्टिंगे प्रोवाइडर है। बिगरॉक डोमेन भी प्रोवाइड करता है यहाँ डोमेन आपको सस्ता मिल जायेगा। यदि आप इसका Affiliate Program ज्वाइन कर के लिंक प्रमोट करते है और आपके लिंक से कोई होस्टिंग या डोमेन खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। बिगरॉक अपने सेल पर 50% कमीशन देता है|
9. GoDaddy
Godday सबसे सस्ता डोमेन प्रोवाइडर है। हर ब्लॉगर का पसंदीदा होस्टिंग प्लेटफार्म है। अगर आप Godaddy का Affiliate Program ज्वाइन कर के इसके लिंक को प्रमोट करते है कर आपके लीक से कोई होस्टिंग या डोमेन खरीदता है तो आपको 10 % का कमिशन मिलता है।
10. Upstox
Upstox एक इन्वेस्टिंग ब्रोकरेज प्लेटफार्म है। यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपके लिए ये बेस्ट है। Upstox Affiliate program का भी सुविधा प्रदान करता है। Upstox एक refer का ₹5०० से ₹12०० तक देता है।