upstox refer and earn :- दोस्तों आज मे ले कर आया हूँ आप सब के लिए upstox refer and earn का लेख जिसमे मे आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप घर बैठे बिना इंवेस्टरमेंट किये सिर्फ रेफेर कर के earn कर सकते है
Upstox क्या है ?
upstox एक स्टॉक मार्केट में निवेश प्लेटफार्म है , इसमें आप ट्रेडिंग , म्यूच्यूअल फण्ड , SIP इत्यादि इन्वेस्टमेंट कर सकते है वही काम से काम ब्रोकरेज चार्ज पर आप बहुत आसानी से ट्रेड कर सकते है। इस app पर पैसे पूरी तरह से सिक्योर रहते है इस पर किसी तरह का कोई scam होने का कोई दर नहीं होता है। करोड़ो इन्वेस्टर इस app को recommend करते है और यही नहीं इस app पर एनुअल ब्रोकरेज चार्ज 20rs लगता है|
documents required for opening upstox account
Upstox में अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी दस्तावेज!
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से रजिस्टर हो
- आधार कॉर्ड
- पैन कार्ड
- हस्ताक्षर
- और अन्य जरुरी डिटेल
Sign Up
निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आप upstox पे अकाउंट ओपन कर सकते है बहुत आसानी से !अकाउंट ओपनिंग का प्रोसेस करने के 3 वर्किंग डेज में आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा। उसके बाद आप upstox के एप्लीकेशन को आपने कर लेना है। उसके बाद आपको refer and earn के ऑप्शन पर आ जाना है वहां से आप what’s app या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर दे कोई भी आपके लिंक के द्वारा sign up करता है तो आपको कमिशन मिलेगा।
Upstox refer and earn
आप upstox से बिना इन्वेस्ट किये घर बैठे upstox refer and earn कर के आसानी से महीने का 10 हजार से 15 हजार कमा सकते है।
ऐसे बहुत से लोग है जो upstox से refer and earn के महीने की अच्छी खासी इनकम जेनेरेट कर रहे है। आप भी कर सकते है आर्टिकल में दिए गए स्टेप फॉलो कर के आप भी शुरू कर सकते है